Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana (ABVKY): नौकरी जाने पे पाइए बेरोजगारी भत्ता

क्या आप अभी बेरोजगार हो? तो आप आजसे केंद्र सरकार की Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana यानि ABVKY योजना के तहत हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते है। तो जल्दसे जल्द आप ESIC आधिकारिक पोर्टल पे अपना क्लेम फॉर्म भरे।

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

बिस्व के अधिक जनसँख्या वाली देश में से भारत अन्यतम। इसके कारण सभी खेत्र में बेरोजगारी बढ़ती जारही है। जब बेरोजगारी बढ़ती है तो देश के अर्थ स्तिथि में सुधार नहीं होती है। ऐसे भी पूरी दुनिआ में कोरोना महामारी के कारण अधिकतम लोगो को कंपनी नौकरी से निकाल रही है। इसके कारण से बेरोजगारी दर में बृद्धि हो रही है। इसी संकट को देखते हुए केंद्र सरकार अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का सुरुवात की है। अगर आप इस योजना के तहत तीन महीने की बेरोजगारी भत्ता पाना चाहते हो तो कृपया इस पोस्ट में दिए गए तथ्य को ध्यान से पढ़े।

Also Read:

ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana भारत सरकार के श्रम एबं रोजगार मंत्रालय के द्वारा Employees State Insurance Corporation (ESIC एक स्वतंत्र बिभाग) के माध्यम से परिचालना किआ जाता है। पिछले दिनों यह योजना का नाम राजीव गाँधी श्रमिक कल्याण योजना था। इस योजना के तहत किस भी organized sectors में काम कर रहे युबाओ को अगर नौकरी से निकाल दिआ जाता है, तो सरकार उसे तीन महीने तक आर्थिक सहायता भत्ता प्रदान करेगी।

सरकारी योजना का नामअटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
प्रबंधित विभागश्रम एबं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
प्रमोचन साल2018
उद्देस्यबेरोजगार भत्ता
संबद्ध संगठनESIC
आधिकारिक वेबसीटेwww.esic.gov.in

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना बिस्तृत बिबरणी

जो लोग हलकी दिनों में किसी भी कारण से अपने नौकरी खो दिए है, उनको आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने केलिए Ministry of Labour and Employment बिभाग ने ABVKY स्कीम का सुरुवात की है। यहाँ पे आपको बतादे की, इस योजना के तहत सभी ESIC से पंजीकृत कर्मचारी ही केबल सहायता राशि प्राप्त कर सकते है।

अब सवाल उठता है ESIC क्या होता है? दोस्तों ESIC भारत सरकार के श्रम एबं रोजगार मंत्रालय का एक स्वतंत्र अंग है। जिसका फूल फॉर्म Employees State Insurance Corporation है। हिंदी में बोले तो कर्मचारी राज्य बिमा निगम

जब कोई कर्मचारी किसी भी सांगठनिक खेत्र में काम कर रहा होता है, उसी समय वही संगठन आपके सैलरी से कुछ प्रतिसत निकालके ESIC फण्ड में दाल देता है। इसके साथ भारत सरकार आपके अकाउंट में भी कुछ फण्ड डालती है। जब किसी कर्मचारी का नौकरी से छूट हो जाती है और अगले तीन महीने में उससे कोई नया नौकरी नहीं मिलती है, तो यही Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के तहत हर महीने आर्थिक सहायता बेरोजगार भत्ता प्रदान किआ जाता है।

नया नियमो और प्राबधान

पिछले साल देश और दुनिए में कोरोना वायरस के फैलने से बहत सारे लोग अपना नौकरी खोदिए थे। सरकार को पता था की यह महामारी अगले कुछ दिनों तक वही चलने वाला था। लोगो को असुबिधा ना हो इसकेलिए ABVKY के नियमो में कुछ परिवर्तन किए।

पिछले दिनों लोग नौकरी जाने के 90 दिनों के बाद ESIC पोर्टल पे बेरोजगारी भत्ता केलिए आबेदन कर सकते थे। मगर 1 जनवरी 2021 को यह अबधि को घटा के 30 करदिए गए है। इसके अलाबा लाभार्थी केबल अपने सैलरी राशि का २५ फीसद उठा सकते थे, अब वो 50%अपने सैलरी राशि तक सीधा विथड्रॉल कर सकते है।

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना मिलने वाला लाभ

  • लाभार्थी अपने नौकरी के दौरान बेतन का कुछ प्रतिसत Bimit Vyakti Kalyan योजना में जमा किआ जाता है।
  • Employee जितना रुपये जमा करता है सरकार उस अकाउंट में अपने तरफ से कुछ पैसे डालती है।
  • जब किसीका नौकरी ख़तम हो जाती है, तो आप ESIC माध्यम से अपना पैसा निकले की request भेज सकते है।
  • आबेदन करने की 15 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में जमा किआ जाएगा।
  • अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिबार को १५००० रुपये का सहायता राशि प्रदान किआ जाएगा।

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana केलिए नियमाबलि

  • अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ उठाने केलिए लाभार्थी को किसी भी सांगठनिक खेत्र में नौकरी करना होगा।
  • नौकरी करते समय अपने को ESIC पोर्टल में पंजीकृत करके न्यूनतम २ साल केलिए अपने को बिमिकृत करना पड़ेगा।
  • नौकरी छोड़ने से पहले लाभार्थी न्यूनतम ७५ दिनों तक काम किआ होगा।
  • किसी भी कंपनी से आप स्वेच्छाकृत तरीके से, गलत काम करके, आपराधिक कार्य करके बर्खास्त नहीं होना चाहिए।
  • नौकरी जाने के ३० दिनों तक अगर आपको दूसरे नौकरी नहीं मिलती है, तो आप ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana केलिए आबेदन कर सकते है।

सूचना: अगर किसीभी कर्मचारी गलत कार्य, तिरस्कार, निजी कारण से कानूनी कार्रवाई के कारण कंपनी से निकाले जाते है तो आपको Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के तहत कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।

आबेदन करने की जरुरी दस्ताबिज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक अकाउंट प्रथम पृष्ठा
  4. एड्रेस प्रमाण पत्र
  5. Employment सर्टिफिकेट
  6. मोबाइल नंबर
  7. इ-मेल Id
  8. एफिडेबिट

Also Read: PM Kisan Status Check 9th Installment Released pmkisan.gov.in

ABVKY में नया आबेदन कैसे करे?

ABVKY का आबेदन प्रक्रिया ऑनलाइन में नहीं हो रहा है। इसकेलिए आपको कर्मचारी राज्य बिमा निगम के किसी भी आंचलिक कार्यालय में जाना पड़ेगा। उससे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट से नया अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा। फॉर्म में अपना सभी तथ्य लिख कर ऊपर में दिए गए सभी दस्ताबिजो का नक़ल जोड़कर अधिकारिओ को प्रदान करना पड़ेगा।

आबेदन करने समय आपको एक २० रुपये वाले पेपर पर वेबसाइट में उपलब्ध AB-1 और AB-4 फॉर्म के फॉरमेट पे एफिडेबिट प्रदान करना होगा।

बिमिकृत लाभार्थी बेरोजगारी भत्ता कैसे Claim करे?

अगर आप बेरोजगारी भत्ता पनेकेलिए सभी पात्रता को पालन करते है तो नौकरी जाने की ३० दिन के बाद आप निचे दिए गए उपाय को फॉलो करके अपना क्लेम फॉर्म दाखिल करसकते है।

स्टेप-१: सबसे पहले आप अपना लॉगिन ID और पासवर्ड निकाले।

स्टेप-२: अब आप अपने browser में ESIC के आधिकारिक वेबसाइट में जाइए।

स्टेप-३: होम पेज से आप एम्प्लॉयर लॉगिन लिंक पे क्लिक करे। अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा।

स्टेप-४: आप अपने उपयोगकर्ता नाम पासवर्ड के साथ एंटर करे। दिए गए कॅप्चा कोड को भी डाले।

स्टेप-५: लॉगिन करने के बाद आप पोर्टल की डैशबोर्ड पहंच जाएंगे।

स्टेप-६: अब आप ABVPY Claim Creation लिंक पे क्लिक करे।

स्टेप-७: अंत में आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भरके अपना क्लेम फॉर्म सबमिट करसकते है।

Read: PM Garib Kalyan Yojana (PMGKY Scheme) List 2021: Online Registration

Leave a Comment

Exit mobile version