Gautam Adani ने 20,000 करोड़ रुपये किए वापस- जानिए क्यों
गौतम अडानी अपने एक कंपनी adani-enterprices की कुछ शेयर के बदले २०००० करोड़ ओपन मार्केट से FPO के माध्यम से उठना चाहते थे।
उनका FPO 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 31 जनवरी को फुल सब्सक्राइब होक बंद हुआ था।
मगर अमेरिका की एक रिसर्च कंपनी हिंडन बर्ग एक रिपोर्ट जारी करके कंपनी में धांदली होने का आरोप लगाया था। इसके कारण अडानी के सभी स्टॉक में भरी गिराबट हुई।
बाजार में भरी गिराबट को देखते हुए अडानी ग्रुप के बोर्ड और चेयरमैन ने FPO में प्राप्त सभी राशि को वापस देने का फैसला किआ।
इस खबर को देने केलिए गौतम अडानी खुद सामने अये और बताया की " मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है"
अडानी ने कहा "इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे "
इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे। इससे हमारा बोर्ड अथबा परिचालन में कोई प्रभाब नहीं पड़ेगा।
आपको बतादे - अगर आपने भी अडानी के FPO में नीबेस किए थे, तो आपका सम्पूर्ण पैसा २-४ के अंदर Refund मिल जाएगा -
आगे अडानी के शेयर में क्या होगा देखा जाएगा। फिलाल अडानी के शेयर में ५०%तक गीताबत हो चुकी है। -