SSPY: उत्तर प्रदेश का सभी पेंशन आबेदन करे ऑनलाइन एकीकृत पेंशन पोर्टल पे

उत्तर प्रदेश के SSPY पोर्टल में प्रदेश की सभी पेंशन योजना एकीकृत करदिए गए है। अब किसी लाभार्थी को सरकार के द्वारा दिए गए पेंशन जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension), या फिर दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के आबेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, अथबा लाभार्थी के सूचि देखने केलिए एकीकृत पेंशन पोर्टल का प्रकाशन किए है। आज इस पोस्ट में हम आपको SSP Portal और इससे जुडी सभी तथ्य और आप इस पोर्टल का लाभ कैसे उठसकते है, इसी बारेमे तथ्य प्रदान किए हुए है।

SSPy Portal

उत्तरप्रदेश देश का सबसे बड़े राज्य है जाहां पे लगभक २४ करोड़ लोग रहते है। इनमे से कुछ ऐसे लोग है जो शारीरिक रूप से विकलांग, बिधवा है, और अधिक आयु वाले है। इनमें से कुछ लोग अपने मज़बूरी के कारण से अपना भरण पोषण नहीं करसकते है। इसीलिए राज्य तथा केंद्र सरकार लोगो केलिए अलग अलग योजना के तहत पेंशन और सहायता राशि प्रदान करते है। लोगो को सभी पेंशन योजना के बारेमे असुबिधा ना हो, इसीलिए उत्तरप्रदेश सरकार ने SSPY-up (Social Security Pension Yojana) के नाम से एक Integrated Pension Portal लांच किए हुए है।

Topics Covered in this Post

SSPY यानी एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा मुख्यतः 3 प्रमुख बिभाग के द्वारा 4 प्रकार का पेंशन योजना सुरु किए गए है। मगर लोगो के पास इन पेंशन योजना से जुडी सभी तथ्य उपलब्ध नहीं था। आबेदन पत्र दाखल करने केलिए वो अलग अलग सरकारी दप्तर जाते रहते थे। मगर लोगो के सभी असुबिधा को दूर करने केलिए प्रदेश की सरकार Integrated Portal for Pension SSPY का लंच किए है।

SSP portal उत्तरप्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा लंच किआ गया है। इस वेबसाइट में लाभार्थी ४ पेंशन योजना का आबेदन कर सकते है:

  1. दिव्यांग पेंशन
  2. कुष्ठावस्था पेंशन
  3. वृद्धावस्था पेंशन
  4. निराश्रित महिला पेंशन
UP Pension portal

इसके अलावा आप इन 4 पेंशन से जुडी सभी तथ्य जैसे application status, पेंशन में बदलाव, क्सीभी तरह का शिकायत कर सकते है। चलिए आपको SSPY Portal के बारेमे बिस्तृत से बर्नना करते है। आप इससे कैसे लाभ उठा सकते इससे जुडी सभी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल सारांश

ऑनलाइन पोर्टल का नामएकीकृत सामाजिक पेंशन वेबसाइट (SSPY)
उद्देस्य सभी पेंशन योजना का एकीकृत करना
राज्य उत्तर प्रदेश
कब लांच हुआ2014 में
उपलब्ध पेंशन स्कीमवृद्धावस्था, दिव्यांग, कुष्ठावस्था, और बिधवा पेंशन
सरकारी बिभाग का नाम समाज कल्याण बिभाग
आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in

SSPY पोर्टल को कौन और किसलिए डेवेलोप किए है?

SSPY-Up यानि एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल को उत्तर प्रदेश के Social Welfare Department ने लोगो को पेंशन सुबिधा पहंचाने केलिए बनाया है। उत्तरप्रदेश के पिछले सरकार ने इस पोर्टल के माध्यम से समाजबादी पेंशन की बितरण करती थी। मगर नई सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना के जगह वृद्धावस्था पेंशन योजना की सुरुवात की। इसके अलावा दूसरे बिभाग के द्वारा आबंटित पेंशन जैसे महिला कल्याण विभाग के निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन योजना को एकीकृत करके लोगो का सुबिधा करदिए।

sspy Up Portal

अब उत्तरप्रदेश के जनता को कोई भी पेंशन अबेदन करने केलिए इधर उधर भटकनी की जरुरत नहीं है। आप सीधे अपने मोबाइल फ़ोन अथबा नजदीगी जनसेबा केंद्र पे जाके अपने केलिए और परिबार के दूसरे लोगो केलिए पेंशन स्कीम का आबेदन कर सकते है।

आप ये भी पढ़े:

UP Integrated Pension Scheme 2022

UP के Integrated Pension पोर्टल को आप sspy-up.gov.in एड्रेस के माध्यम से एक्सेस कर सकते है। इस पोर्टल में ४ पेंशन योजना से जुडी सभी तथ्य उपलब्ध है। आपको सभी पेंशन योजना के बारेमे अधिक जानकारी केलिए हमने योजनाओ से जुडी कुछ तथ्य प्रदान किए है।

यूपी निराश्रित बिधवा पेंशन योजना

जिस महिला के पति का देहांत हो गया होगा उन्हे यूपी बिधवा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। योग्य पात्र को सरकार हर महीने, ₹ 500/- का पेंशन राशि प्रदान करेगी।

बिधवा पेंशन केलिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने केलिए बेटी का आयु न्यूनतम 18 साल अथबा इससे अधिक होना चाहिए।
  • आबेदन करने वाले का परिबार के सालाना इनकम २ लाख रूपए से अधिक होना चाहिए।
  • अंतिम में आपको बतादे की इस योजना के लाभार्थी किसी अन्य योजना की प्राप्त नहीं कर रही होगी।

जरुरी दस्ताबिज

  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • पति के मृत्यु सर्टिफिकेट
  • बैंक पास बुक का प्रथम पृष्ठा
  • सालाना आय का प्रमाण पत्र

जो महिला निराश्रित बिधवा पेंशन योजना केलिए अपने को योग्य मानते है, वो अपने को sspy-up.gov.in पोर्टल पे आबेदन कर सकते है। आबेदन करने की प्रक्रिया हमने निचे बर्णन किए हुए है।

अगर आपको बिधवा पेंशन से जुडी अधिक तथ्य चाहिए तो यहाँ क्लिक करे

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तरप्रदेश

देश में बुजुर्गों के लिए तमाम राज्य और केंद्र सरकारें अपने-अपने तरीके से तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार बुजुर्गों के लिए कई वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रदान कर रही है। लोगो की उम्र बढ़ने की कारण से फिर भी इन लोगों की संख्या हर साल बढ़ रही है। इसीलिए नेई लाभार्थीओ के पंजीकरण केलिए प्रदेश की सरकार एक एकीकृत पंजीकरण पोर्टल का सुरुवात की है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तरप्रदेश

इस योजना के तहत लाभार्थीओ को हर महीने ₹ 500 का सहायता राशि प्रदान करेगी। अगर आप अथबा आपके कोई रिस्तेदार इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो, आप उनका पंजीकरण करके उनको सहायता कीजिए।

Old Age पेंशन योजना के लिए योग्यता

इस योजना केलिए आपको दो योग्यता का जरुरत है:

  • अबेदक का उम्र 60 साल होना चाहिए।
  • ग्रामीण खेत्र के लोगो का ₹. 46080 और सहरी खेत्र ₹ 56460 से जयादा होना नहीं चाइए।

आबस्यक कागजात

  • आबेदक का फ़ोटो
  • उम्र प्रमाण पत्र (आधार और वोटर कार्ड)
  • आय प्रमाण पत्र

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना Uttar Pradesh

प्रदेश के सभी दिब्यांग और कुष्ठ पीड़ित लोगो केलिए उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने हर महीने पेंशन सहायता राशि प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत सभी दिव्यांग लोगो क ₹.500 और कुष्ठावस्था लोगो को हर महीने ₹2500 रुपये का सहायता राशि प्रदान करेगी। इसके लिए निम्न लिखित पात्रता की जरुरत होगी।

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना

पात्रता

  • दिव्यांग पेंशन कलिए न्यूनतम आयु 40 साल और कुष्ठा पेंशन केलिए आयु 1साल होना चाहिए।
  • आबेदन करने वाले की सालाना आय ₹ 46080 (₹ 56460 सहरी) से अधिक होना नहीं चाहिए।
  • लाभार्थी अन्य किसी भी पेंशन का लाभ नहीं उठता होना चाहिए।

सहायक दस्ताबिज

  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • दिव्यांगता अथबा कुष्ठ रोग का प्रमाण-पत्र
  • ग्राम सभा की प्रस्ताब अथबा बैंक पास बुक
  • आय प्रमाण-पत्र

SSPY पोर्टल में पेंशन कैसे आबेदन करे?

यूपी राज्य के सभी पेंशन को आबेदन करने केलिए आपको SSPY यानि Social Security Pension Yojana के आधिकारिक पोर्टल पे जाना होगा। इससे पहले आप पासपोर्ट फोट के अलावा सभी दस्ताबिज के स्कैन कॉपी को PDF फॉर्मेट में एक ही फोल्डर में रखे।

स्टेप-1: बसबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://sspy-up.gov.in/ वेबसाइट ओपन करे।

स्टेप-2: अब आप जिस पेंशन योजना का आबेदन करना चाहते हो उसे चुने और उसके ठीक निचे दिए गए “About Schemes” लिंक पे क्लिक करे.

स्टेप-3: शीघ्र ही आपके सामने अन्य एक नया पेज खुलेगा। इस पेज से आप चाहे तो योजना से जुडीअधिक तथ्य प्राप्त कर सकते है। नया आबेदन करने केलिए आपको “Apply Online” लिंक पे क्लिक करना है।

SSPY Widow pension apply

स्टेप-4: अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। इसमें आप आबेदन करने वाले की सभी तथ्य आधार कार्ड के अनुसार डाले। इसके अलावा फोटो और जरुरी दस्ताबिज सही तरीके सी अपलोड करे।

SSPY पोर्टल में पेंशन form

स्टेप-5: अंत में सब कुछ करने के बाद फॉर्म को सब्मिट करदेना है। अब आपको एक रिफरेन्स नंबर मिल जाएगा।

स्टेप-6: एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लीजिए। उसके बाद आप फॉर्म के साथ अपलोड किए हुए डस्टबीजो का फोटो कॉपी जोड़के अपने जिल्ला समाज कल्याण विभाग में दाखल करदिजिए।

पेंशन पोर्टल का महत्व पूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे
बिधवा पेंशन आबेदनक्लिक करे
बृद्धाबस्ता पेंशन आबेदनक्लिक करे
दिब्यांग पेंशन अबेदन क्लिक करे
कुष्ठावस्था पेंशनआबेदनक्लिक करे
आबेदन की स्टेटस देखे क्लिक करे
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूलने पेक्लिक करे
मोबाइल नंबर भूलने पेक्लिक करे
बैंक खता भूलने पेक्लीक करे
अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने केलिएक्लिक करे

अपने एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे

sspy portal application status
  • अगर आप किसी भी पेंशन योजना केलिए आबेदन करा है, तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा।
  • सबसे पहले आप sspy-up.gov.in वेबसाइट पे विजिट कीजिए।
  • अब आप किसीभी पेंशन योजना के लिंक पे क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद आप एक नया पेज दिखाई देगा। उस पेज से “आवेदक लॉगिन” लिंक पे क्लिक करे।
  • अब आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पूछे जाएंगे। आप अपना यूनिक नंबर और मोबाइल नंबर डाल के एक पासवर्ड सेट करनेको बोला जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना एप्प्लिकशन स्टेटस देख सकते है।

SSPY और पेंशन से जुडी पूछे जानेवाली सवाल

क्या पेंशन के राशि हर साल प्राप्त करने केलिए लाइफ सर्टिफिकेट की जरुरत है?

हाँ, 2020 के नया पेंशन नियमो के अनुसार, सभी पेंशन धारको को हर 6 महीने अथबा १ साल में अपने नजदिग बैंक, पोस्ट ऑफिस अथबा जनसेबा केंद्र में जेक लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। जीवन प्रमाण पत्र से जुडी सभी तथ्य इस पोस्ट में उपलब्ध है।

अगर किसी की पति का देहांत हुआ है और वो सरकार के तरफ से नौकरी का पेंशन मिल रहा है, क्या वो बिधवा पेंशन योजना में आबेदन कर सकते है?

नहीं, बिधवा पेंशन योजना केबल उन लोगो केलिए है, जो किसी दूसरे पेंशन योजना अथबा सरकारी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा होगा। इसीतरह सरकार के तरफ से नौकरी का पेंशन पाने वाले बिधवा पत्नी को यह योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

पेंशन योजना केलिए इनकम सर्टिफिकेट किसका बनाये, बिधवा का या परिबार के मुख्य का?

अगर आप बिधवा पेंशन योजना के आबेदन करबाना चाहते हो, तो आबेदन करने वाला का इनकम प्रमाण पत्र अनिरबार्य है। अगर अबेदनकर्ता घर का मुख्य नहीं है, तो घर के मुखिया के नाम से इनकम प्रमाण पत्र दे सकते है।

उत्तर प्रदेश में किसभी पेंशन आबेदन करने के बाद कहाँ जमा करना अनिरबार्य है?

ऑनलाइन में SSPY पोर्टल में आबेदन करने के बाद, सबसे पहले आपको एप्प्लिकशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालना जरुरी है। उसके बाद सभी जरुरी दस्ताबिज, और प्रमाण पत्र के साथ अपने अंचल के B.D.O से अप्रूवल लेना जरुरी है। उसके बाद आपको जिल्ला के समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना जरुरी है। Old Age Pension Steps

पेंशन आबेदन करने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रहा है तो क्या करे?

सबसे पहले ऊपर दिए गए पात्रता को चेक करे। अगर आप योग्य है तो आप ध्यान से देखे की आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आबेदन किआ है और बीडीओ के सहमति के बाद समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा किए है। अगर फिर भी आपका पेंशन approve या reject नहीं हो रहा है तो आप सीधे अपने जिल्ला के कलेक्टर के पास जेक अपने असुबिधा के बारेमे बताए। वो आपको जल्द ही सहायता करेंगे।

समाज कल्याण अधिकारी कौन है?

मुख्यतः समाज कल्याण अधिकारी हर जिले के DM ऑफिस में और ब्लॉक ऑफिस में होते है। अगर आप उनके पता नहीं पारहे हो, तो आप BDO से सहमति प्राप्त करने समय उनका पता पूछ लीजिए।

Leave a Comment

Gautam Adani ने 20,000 करोड़ रुपये किए वापस- जानिए क्यों PM Kisan 12th Installment पैसा नहीं आया तो फॉलो करे ये स्टेप्स Harsha Engineers IPO Allotment Status Top 5 Emotes in Free Fire for September ऑनलाइन Voter ID कार्ड कैसे आबेदन करे?