Health id card Kaise banaye 2022: Ayushman Bharat Yojana

हलाकि दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा, डिजिटल इंडिया हेल्थ मिशन कार्यकर्म के अंतर्गत, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का अनुमति दे दी है। अब देश की सभी जनता अपने मोबाइल या फिर नजदीगी स्वस्थ्य केंद्र में जाके अपने लिए और परिबार के सभी सदस्य केलिए इस नया हेल्थ कार्ड बना सकते है। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप मोबाइल से अपना हेल्थ आईडी कैसे बना सकते है, इसके बारेमे जानकारी देंगे।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?

जैसे भोट डालने केलिए वोटर कार्ड, सरकारी कार्य में आधार कार्ड, ड्राइविंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, का उपयोग किआ जाता है ऐसे ही अब स्वास्त्य से जुडी सभी कार्य में आपका नया हेल्थ आईडी का उपयोग किआ जाएगा। हेल्थ आईडी कंप्यूटर के द्वारा जारी किआ गया14 डिजिट का यूनिक आइडेंटिटी नंबर है। आप इस कार्ड को बनाने केलिए अपना आधार कार्ड अथबा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करसकते है।

आसान भाषा में बोले तो आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी एक प्रमाण पत्र है जहाँ पे मरीज का सभी हेल्थ से जुडी सभी तथ्य (प्रिस्क्रिप्शन, बीमारी का नाम, कब से कबतक हुआ था, क्या दबाई खाएथे, किस डॉक्टर ने किस तरह से इलाज किए थे, इलाज के दौरान किस तरह का लैब टेस्ट किआ गया था और टेस्ट में क्या रिजल्ट आया था) एक साथ रखा जाएगा। इससे आपके जीबन भर में हुए सभी बीमारी के बारेमे आगे डॉक्टर को ढूढ़ना नहीं पड़ेगा। इस कार्ड के माध्यम से मरीज का इलाज में बहत सहायता मिलेगा।

आप पढ़ना चाहेंगे: Cowin Portal Vaccine Registration 2022

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की संखिप्त सूचना

सरकारी योजना का नामआयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ कार्ड
किसने लांच किएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किस साल लांच हुआ२०२१
किस सरकार ने लांच किएकेंद्र सरकार
सरकारी बिभाग हेल्थ मिनिस्ट्री
लाभार्थी सभी भारतीय
कहाँ मिलगानजदीगी स्वस्थ्य केंद्र

किस कागजात की जरुरी है?

स्वस्थ्य कार्ड बनाने केलिए आबेदन कारी लोगो को किसी भी डॉक्यूमेंट या कागजात की जरुरी नहीं है। फिर भी प्रॉपर तरीके से हेल्थ कार्ड की वेरिफिकेशन केलिए आप आधार कार्ड को इ-वेरीफाई करसकते है।

नया हेल्थ कार्ड बनाने केलिए आप आधार कार्ड अथबा अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका आधार में उपलब्ध फोटो, एड्ड्रेस्स, और अन्य तथ्य सीधे हेल्थ कार्ड बनाने में आटोमेटिक इस्तेमाल होंगे। अन्यथा आप अपना मोबाइल फ़ोन के माध्यम से सभी तथ्य मैन्युअल भरके कार्ड बना सकते है।

हेल्थ आईडी का फायदे

डिजिटल हेल्थ कार्ड भारत सरकार के द्वारा राष्ट्र हित में जारी किआ गया सबसे अनोखा चीज है। इस कार्ड के सहायता से लोग अपना हेल्थ रिकॉर्ड अपने मर्जी से डिजिटल हेल्थ आईडी में मुफ्त से स्टोर करसकते है। इससे लोगो का पूरी जीबन का हेल्थ रिकॉर्ड जैसे डॉक्टर का नाम, मरीज का रोग, इलाज केलिए इस्तेमाल किआ गया दबाई का नाम, लैब टेस्ट का रिकॉर्ड जैसे डेटा एक साथ राखजाएगा। जब किसी दूसरे बीमारी के इलाज केलिए आप डॉक्टर के पास जाओगे, तो डॉक्टर आपका पिछलेवाले हेल्थ रिकॉर्ड को देख सकते है।

इसके अलाबा सरकार आपको डिजिटल हेल्थ आईडी के माध्यम से मुफ्त में आपका हेल्थ से जुडी सभी तथ्य को महजूद रखती है। और भी आप इस डिजिटल आईडी को किसी बक्त दुनिआ के किसी भी कोनेसे एक्सेस करसकते है। आपको हरबक्त अपना प्रिस्क्रिप्शन या फिर स्वास्त्य से जुडी कागजात नहीं लेना पड़ेगा।

Also Read: लेबर कार्ड कैसे बनाए

Digital Mission Health ID कैसे बनाए?

डिजिटल Health ID को आप अपने मोबाइल फ़ोन अथबा नजदीगी जन सेबा केंद्र या फिर स्वास्थ्य केंद्र में जाके बना सकते है। आप मोबाइल से दो तरीके से अपना हेल्थ कार्ड बना सकते।

  1. आधार कार्ड और आधार OTP के द्वारा
  2. मोबाइल नंबर के द्वारा

दोस्तों आधार कार्ड के सहायता से अपना हेल्थ ID बनाने केलिए आपका आधार संख्या में अपना मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

स्टेप-१: सबसे पहले आप NDHM के आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा। जिसका लिंक है healthid.ndhm.gov.in

स्टेप-२: अब आप वेबसाइट के ऊपर में लिखा हुआ लिंक “Generate Health ID” वाली लिंक पे क्लिक कीजिए।

Generate Health ID through Aadhaar

स्टेप-३: आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा या तो आप अपने आधार कार्ड नंबर से हेल्थ आईडी बना सकते है अथबा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।

स्टेप-४: आप अपने आधार कार्ड वाले लिंक पे क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और “I agree/ में सहमत हूं” वाली box पे टिक करके Submit बटन पे क्लिक करना है।

स्टेप-५: अब आप अपने मोबाइल पे OTP वेरिफिकेशन कोड आएगा और आपको सही स्थान पे डालके verify पे क्लिक करदेना है।

स्टेप-६: उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर को OTP के द्वारा verify करना पड़ेगा।

Health ID Generation

स्टेप-७: अगले स्टेप में आपको एक PHR नंबर डालना है और अपने हिसाब से रखना है। PHR नंबर yourname@ndhm होना चाहिए।

स्टेप-८: अंतिम में आपको सबमिट बटन पे क्लिक करदेना है। जिसके बाद आपका हेल्थ आईडी जारी हो जाएगा।

अगर आप फिर भी हेल्थ आईडी बनाने में किसी भी तरीके का असुबिधा होती है तो आप निचे वाली वीडियो को फॉलो करसकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment

Gautam Adani ने 20,000 करोड़ रुपये किए वापस- जानिए क्यों PM Kisan 12th Installment पैसा नहीं आया तो फॉलो करे ये स्टेप्स Harsha Engineers IPO Allotment Status Top 5 Emotes in Free Fire for September ऑनलाइन Voter ID कार्ड कैसे आबेदन करे?